कुछ और भी तलाशें

Sunday 8 June 2008

दो करोड़ की धोखाधड़ी में युवती गिरफ्तार

बीएसएनएल के साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता खुफिया पुलिस ने मुंबई के मशहूर लोखण्डवाला काम्पलेक्स से एक युवती को गिरफ्तार किया है। उसका नाम बिजीता शेट्ठी है और वह पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर है। चार जून को मुम्बई से गिरफ्तार करने के बाद खुफिया पुलिस उसे शनिवार को कोलकाता ला कर अलीपुर कोर्ट में पेश किय, जहां न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत पर उसे रिहा कर दिया। आगामी 12 जून को न्यायाधीश ने उसे पुन: कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

दैनिक जागरण के अनुसार, बिजीता शेट्ठी के खिलाफ बीएसएनएल ने वर्ष 2003 में शिकायत की थी कि उसकी कंपनी बीएसएनएल के सेटेलाइट के माध्यम से बड़े-बड़े शहरों में अपनी कंपनी खोल कर विदेशों में टेलीफोन काल, ईमेल और इंटनेट का धंधा चला रही है। खुफिया पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वर्ष 2000 से 2002 तक यह कारोबार चलाने के बावजूद बीएसएनएल को एक रुपये भी नहीं दिये जबकि करीब दो करोड़ की रकम हो गयी थी। मामला प्रकाश में आने के बाद बिजीता फरार हो गयी। कुछ दिन पहले पता चला कि उसे मुम्बई में देखा गया है और उसका लोखण्डवाला कम्लेक्स में एक बड़ा फ्लैट है। मंगलवार को कोलकाता पुलिस की विशेष टीम मुम्बई पहुंची और बुधवार को सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने बाद उसे स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर पुलिस कोलकाता ले आया गया और अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसकी अर्जी मंजूर करते हुए अंतरिम जमानत दे दी।

No comments: